सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। फोर्ट रोड स्थित पूजा ज्वेलर्स सिंघारा वाले पर धोखाधड़ी का आरोप है, इसकी शिकायत पीडि़त परिवार ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। करीब 33 हजार रुपए धोखाधड़ी व वापस न करने का आरोप है। सिटी कोतवाली थाना में शिकायत करते हुए शिकायत कर्ता शीतल अग्रिहोत्री पति उमेश अग्रिहोत्री निवासी वार्ड क्रमांक 16 उर्रहट ने बताया कि उनके द्वारा बीते 8 दिसंबर 2019 को अपनी बेटी के शादी के लिए पूजा ज्वेलर्स सिंघारा वाले फोर्ट रोड में जाकर एक नग नई झुमकी का आर्डर दिया था। जिसकी एवज में उनके द्वारा दुकान के मालिक तीरथ प्रसाद गुप्ता पिता मोतीलाल निवासी फोर्ट रोड को 20 हजार रुपए नगद व पुरानी एक अंगूठी दी गई थी जिसकी कीमत करीब 13 हजार रुपए बनी थी। इस प्रकार से कुल 33 हजार रुपए जमा किया था। जिसके बाद से वह कई दफा ज्वेलर्स के दुकान पर गई और आर्डर में दिए हुए सामान की मांग की लेकिन ज्वेलर्स द्वारा नहीं दिया गया, कभी वह कोरोना का बहाना बनाता तो कभी सोना सतना होने पर आर्डर पूरा करने की बात कहता, इतना ही नहीं रुपए मांगने पर वह हमेशा यह कह कर टाल देता था कि आप मेरे पुराने कस्टमर हैं आपके रुपए लेकर मैं नहीं भाग जाऊंगा। चंूकि पूर्व में भी उसके यहां से सामान उनके द्वारा लिया गया और रुपए एडवांस में दिए गए थे तो उनको उस पर विश्वास था। पीडि़त ने बताया कि उनके बेटी की शादी जनवरी माह में होनी है जिसको लेकर बीते दिन जब वह ज्वेलर्स के यहां गई और आर्डर न बनने की स्थिति में रुपए वापस मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया और कहा कि पुराना आर्डर कैंसिल हो चुका है, जिसके रुपए वापस नहीं लौटेंगे। जिसके बाद उनके द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।
००००००००००००००००