सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले की पुलसिंग कमजोर होने से अब अपराधी बे लगाम होते जा रहे हैं। शुक्रवार की रात बिछिया थाना क्षेत्र में सामने आया यह मामला इस बात का बड़ा उदाहरण है। जहाँ आधा दर्जन बदमाशो ने एक युवक के घर मे घुसकर खुलेआम तोड़फोड़ की बल्कि घर के बाहर सड़क पर खड़े होके फायरिंग भी करते रहे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जब तक कि पुलिस पहुंचती बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। शिकायत के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाद नशे के व्यापार को लेके चर्चा में है।
क्या है मामला
बताया गया कि बिछिया जनानाबाग रोड फैक्ट्री के समीप रहने वाले लकी खान के घर मे आधा दर्जन युवक पहुंचे और घर के बाहर बैठी महिलाओं को खदेड़ कर घर मे तोड़फोड़ शुरू कर दी, उनमें से एक युवक से गोली चलानी शुरू कर दी करीब आधा दर्जन से अधिक फायर युवक द्वारा किये गए। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बदमाशो के भागते ही आसपास के लोंग जमा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि गुरुवार को लक्की खान और शादाब खान के बीच रुपयों के लेनदेन को लेके विवाद हुआ था। जिसमे भी चाकू तलवार चलने की चर्चा है और इसमें लक्की के हाथ मे चोट लग गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को शादाब खान सहित लाला पंडित व अन्य ने इस वारदात को अंजाम दिया। ऐसा आरोप पीड़ित का है।
सीसीटीवी में कैद बदमाश
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमे साफ युवकों का तांडव दिख रहा है। इसी के आधार पर पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है कई ठिकानों पर दबिश भी दी जा चुकी है। घटना में हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई लेकिन इस प्रकार की वारदातों से अपराधियो के हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है।