सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. शहर के वार्ड क्रमांक 8 बोदाबाद के नीम चौराहा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पेट्रोल कि बोतल लेकर आया और फ़िल्मी अंदाज में गाली गलौच करते हुए खुद पर पेट्रोल डाल आग लगा ली. पेट्रोल के चलते सेकन्डो में युवक जे पुरे शरीर में आग लग गई और युवक तड़फने लगा. युवक को जलता देख आस -पास के लोग पहुंचे और उसे बचने का प्रयाश करते हुए आग बुझाई. तब तक युवक के शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था. आनन फानन में उसे एसजीएमएच उपचार के लिए ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा हैं.
क्या हैं मामला…
प्रत्यक्षदर्शियो कि माने तो विवि थाना क्षेत्र नीम चौराहा में रहने वाला प्रिन्स चतुर्वेदी पिता महेश चतुर्वेदी शुक्रवार कि दोपहर घर के बाहर पहुंचा और पेट्रोल कि बोतल दिखाते हुए आग लगाने कि बात कहने लगा, देखते ही देखते युवक् ने आग लगा ली और बुरी तरह जलने लगा. जिसके बाद युवक को पकड़ कर आग बुझाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया.
घर में किया विवाद
बताया गया कि युवक के पिता का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका हैं. माँ मायके में रहती हैं और युवक अपने बाबा के पास छोटे भाई के साथ रहता हैं. बताया कि घर में ही कुछ कहा सुनी के बाद युवक् धमकाते हुए निकला और पेट्रोल लेकर वापस पहुँच गया. चर्चा के अनुसार रुपयों के लेनदेन को लेके घर में बाबा के साथ कुछ विवाद हुआ था पुलिस मामले कि जाँच कर रही हैं.