रीवा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए निरूशुल्क प्रशिक्षण का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षण एक जनवरी 2023 से आरंभ होगा। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय रीवा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें पात्र युवाओं को बैंकिंगए रेलवेए संयुक्त चयन परीक्षाए बीमा तथा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं का निरूशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस संबंध में ज्ञानोदय विद्यालय तथा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य बीके शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मध्यप्रदेश के मूल निवासी युवाओं के लिए है। इसमें 18 से 35 आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते हैं। उसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। निरूशुल्क प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए आवेदक को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखना आवश्यक है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में 55 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले युवा के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए चयन होने पर आवेदक पांच सौ रुपए के कॉशन मनी जमा कराकर अनुबंध के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने पर कॉशन मनी की राशि आवेदक को वापस की जाएगी। इसके लिए पात्र युवा 26 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य विवरण प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन समय में टेलीफोन नम्बर 07662.299221 पर संपर्क किया जा सकता है।