बताया गया कि पट्रोल पंप वाला एरिया UP के हिस्से में आता है। प्रयागराज जिले की नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची। आधे घंटे में दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कार पूरी तरह से कबाड़ हो गई। बताया गया कि कार में आग लगी देख बॉर्डर में हड़कंप मच गया. पेट्रोल डीजल डालने आये लोग सहित कर्मचारी भाग खड़े हुए. हालांकि आग में काबू पाया गया.
चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8.30 बजे नारीबारी इलाके के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर एक यूपी पासिंग कार ईंधन भरा रही थी। कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।पुलिस के मुताबिक जिस तरह से पेट्रोल पंप में कार पर आग भड़क गई थी। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई है। वरना दो राज्यों की सीमाओं में अफरा तफरी का माहौल हो जाता।