रीवा। जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बांस के पूर्व सरपंच व सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने 70 लाख रुपए वसूली का नोटिस भेजा है। नोटिस के 7 दिन के अंदर संतोषजनक जवाब व अभिलेख नहीं देने पर दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की शिकायत को लेकर गठित जांच दल को सरपंच व सचिव द्वारा अभिलेख नहीं देने पर जिला पंचायत सीईओ स्वप्रिल वानखेड़े ने कड़ा कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत अंतर्गत हुए कामों को लेकर 09 बिन्दुओं की सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने शिकायत की थी। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम बनाई। इस जांच दल को अभिलेख नहीं मिलने के कारण काम का मूल्यांकन नहीं हो पाया। इस पर सीईओ जिला पंचायत ने धारा 40 व 92 की कार्रवाई की अनुसंशा करते हुए अभिलेख उपलब्ध कराने नोटिस जारी किया। बावजूद कोई अभिलेख नहीं देने पर 09 कार्यों के लिए कुल 70 लाख 37 हजार रूपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।
इन कामों की होनी है जांच
ग्राम पंचायत बांस के सरपंच सचिव द्वारा जिन जिन कार्यों का अभिलेख नहीं दिया गया है, उनमें से कलवर्ट रपटा निर्माण पुसई वाले नाले के पास ग्राम भदौहा कुल लागत 06 लाख रूपए, ह्युम पाइप पुलिया निर्माण खुटहा से अमवा रोड 5 लाख 11 हजार रुपये, रपटा निर्माण हनुमान स्वामी मंदिर के पास 14 लाख 49 हजार रूपए, कलवर्ट रपटा निर्माण पुसई वाले बांध के नीचे भदौहा टोला लागत राशि 06 लाख रूपये, ह्यूम पाइप कलवर्ट निर्माण मर्गुना नाला के पास लागत राशि 14 लाख 49 हजार रूपये, बाउंड्री वाल निर्माण आमला बगीचे के लिए लागत राशि 10 लाख 65 हजार रूपए, बाउंड्री वाल निर्माण प्राथमिक शाला भदौहा ग्राम बांस कुल लागत राशि 04 लाख 97 हज़ार रूपये, बाउंड्री निर्माण शांतिधाम के चारों तरफ बांस कुल लागत राशि 5 लाख 85 हजार रूपये, नाली निर्माण कार्य हरिजन बस्ती बांस में कुल लागत राशि 2 लाख 81 हजार रूपये, इस प्रकार कुल 09 कार्यों में कुल लागत राशि 70 लाख 37 हजार रूपये खर्च होना बताई गयी है।
अकेले दो पंचायतों में 90 लाख की अनियमितता
बताया जा रहा है पंचायत के विकास की राशि में खुली लूट मची हुई है। अकेले जनपद पंचायत गंगेव की दो ग्राम पंचायतों में 90 लाख रुपए का नोटिस जारी किया है। हालांकि अभी तक इनके विरुद्ध वसूली नहीं की गई है।
००००००००००००००००००००