सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले के मनगवां कस्बा स्थित निर्मल पेट्रोल पंप कि पास चार दिन पहले संदिग्ध अवस्था में हुई महिला की मौत में बड़ा खुलासा हुआ है। महिला की मौत जहर खाने से बल्कि उसकी बेरहमी से हुई पिटाई से हुई। जिसके बाद हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए पति ने पूरी साजिश रची। हालांकि कानून की नजरों से आरोपी नही बाख सका और उसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।
मीडिया सूत्रों की मानें तो मृतका की पीएम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस का दावा है कि महिला की मौत जहर खाने से नहीं हुई, बल्कि पति के पिटाई से हुई है। मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि 21 जुलाई की रात रुचि शुक्ला पति राजकुमार उर्फ बेटू शुक्ला (27) निवासी दुअरा हाल मनगवां कस्बा को एसजीएमएच में भर्ती कराया गया था।
जहां महिला की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मनगवां पुलिस ने पीएम कराने के बाद लाश मृतका के पति को सौंप दी थी। पुलिस ने मुताबिक आरोपी पति बेटू शुक्ला ने पत्नी रुचि को बेरहमी से पीटा था।
जिससे पत्नी के शरीर में गंभीर चोटे आई थी। हालांकि पूरा मामला जहर खाकर आत्महत्या का बताया गया। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच मनगवां एसडीओपी केएस द्विवेदी को सौंपी गई थी। बता दें कि मामले में एक आरक्षक का नाम भी सामने आया था जो मनगवा थाने में ही पदस्थ्य है। हालांकि फिलहाल आरक्षक की भूमिका को लेके कुछ स्पस्ट नही हुआ है।