रीवा/सीधी। रंगो के त्योंहार होली में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। उपचार के दौरान एक युवक की बीती रात संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीधी के अमिलिया थाना अंतर्गत गोहियारी निवासी वीरेन्द्र पटेल पिता गोविंद पटेल उम्र 20 वर्ष का होली के दिन अपने पड़ोसी से विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षो के बीच लॉडी-रॉड से हमला शुरु हो गया। वीरेन्द्र को गहरी चोंटे आई थी। हालांकि ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और घायलो को अस्पताल लाया गया। जिसमें वीरेन्द्र हालत गंभीर होने पर उसे एसजीएमएच रीवा रेफर किया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा था, बीती रात वीरेन्द्र ही हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।