सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नेशनल हाईवें रीवा-बनारस मार्ग में सोमवार की दोपहर एक ट्रक में आग भड़क गई और देखते-ही-देखते आग ट्रक को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया। घटना रीवा शहर से लगे रायपुर-कर्चुलियान थाना के कोष्टा की है। बताया जा रहा है कि ट्रक मनगंवा से रीवा की ओर आ रहा था। इसी बीच जैसे ही वह कोस्टा के समीप पहुंचा तो उसमें इंजन के पास से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। इस बात की जानकारी जैसे ही कालिंजर को हुई तो ड्राइवर और कलिंजर ट्रक से नीचे कूद गए। गनीमत रही कि उन्हें चोटे नही आई। वही ट्रक को जलता देख आस-पास के लोंगो में काफी डर आ गया हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाई और आग पर काबू पाया। तब जाकर लोंगो ने राहत की सांस ली बता दे कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ट्रक किसका है और उसमें आग कैसे लगी।