रीवा। गोविंदगढ़ मार्ग में सिलपरा नहर के नीचे की सड़क को बनाने के लिए 58 दिन मार्ग को बंद रखा गया था। मेंटीनेंस का काम चला। अब सड़क खुली तो फिर कांक्रीट सड़क उधडऩे लगी है। गड्ढे हो गए हैं। 58 दिन चला काम बेकार हो गया। गुणवत्ता पर फिर सवाल खड़े होने लगे हैं।
ज्ञात हो कि कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि सिलपरा स्थित कैनाल ब्रिज के नीचे (रीवा-शहडोल मार्ग के 7/2 में) मरम्मत कार्य के लिए भारी वाहनों का आवागमन 18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। यह प्रतिबंध सिलपरा ब्रिज के नीचे की खराब सड़क को दुरुस्त करने के लिए लगाया गया था। 15 अक्टूबर तक इस पर रोक लगाई गई थी। अब सड़क खोली गई तो हालात फिर पहले जैसे बनने लगे हैं।
58 दिनों के इंतजार के बारद भी गुणवत्ता युक्त काम नहीं किया गया। सड़क पर गड्ढे होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में सड़क की हालत पहले जैसी बनते देर नहीं लगेगी।