रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा के घोषणा अनुसार एकल खिड़की की शुरुआत की गई है और उनकी मंशानुसार इससे जनता को काफी राहत भी मिली है, एक ही कार्य के लिए बार-बार जानकारी के आभाव में नगर निगम कार्यालय में परेशान होने वाली जनता को अब एक खिड़की से सारे काम हो रहे हैं। जनता अब इस खिड़की में आकर आवेदन जमा करने के साथ-साथ जानकारी लेकर अपने कार्य करा रही है।
बता दें कि बीते 27 सितंबर को महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा इस शुभारंभ किया गया था जिसके बाद से 6 अक्टूबर तक में कुल 30 आवेदन नगर निगम आए हैं। जिसमें से 10 आवेदनों का निराकरण समय सीमा पर कर दिया गया है। जिन आवेदनों का निराकरण किया गया है उनको गुरुवार को खुद महापौर अजय मिश्रा बाबा ने उनके प्रमाण पत्र सौंपे, महापौर ने हितग्राहियों से जानकारी भी ली कि उनको प्रमाण पत्र बनवाने में किसी तरह की समस्या तो नहीं आई, तो सभी हितग्राहियों ने राहत ही मिलने की बात कही है।
READ ALSO-Rewa: किशोरी के बाद अब महिला से गैंगरेप, इस वारदात में भी 6 अरोपी शामिल, एक महिला का रिश्तेदार…
महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि जनता को राहत मिले, यही इस एकल खिड़की का मात्र एक उद्देश्य था, उन्होंने कहा कि वह खुद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष थे, तब दौर था कि उन्हें ही सिफारिश करनी पड़ती थी कि इसका प्रमाण पत्र बना दिया जाए, तब वह यह सोचकर परेशान होते थे कि जो उनके तक पहुंच जाते हैं उनका तो ठीक है लेकिन जो उन तक नहीं पहुंच पाते है, वह भटकते ही रह जाते होंगे।
READ ALSO-Rewa: आनंद विहार ट्रेन के AC कोच में मिला 2 लाख, देख अधिकारियों के उड़े होश…
इस प्रकार की समस्याओं का विरोध भी उनके द्वारा कई बार किया गया। तभी उन्होंने इस तरह की व्यवस्थाएं शुरु करने की मांग की थी लेकिन नहीं हुई और अब यह व्यवस्थाएं शुरु है। जिससे जनता को राहत मिल रही है, उन्होंने कहा कि अभी इसे और आधुनिक किया जाएगा। मेयर हेल्पलाइन भी जल्द शुरु होगी और यह दोनो जनता के सभी समस्याओं का निराकरण करेंगी। एकल खिड़की से विवेक कुमार पाण्डेय वार्ड 16, प्रियेश वर्मा वार्ड 16, समीम खॉन वार्ड 39, राघव चतुर्वेदी ग्राम झलवार, सचिन त्रिपाठी सीधी, सूर्यांश सिंह ग्राम झलवार, रामेश्वर तिवारी ग्राम हरिचारी रामनगर, देवेन्द्र चतुर्वेदी बाणसागर शहडोल, विवेक सिंह माडौं बैकुन्ठपुर, संदीप वर्मा बेलवा पैकान, अक्षिता पटेल, अमित कुमार गुप्ता वार्ड 18 आदि के आवेदनों का निराकरण किया गया है।
कुछ हितग्राहियों के मोबाइल से सम्पर्क नही हो पाया, इस बात पर महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि सभी आवेदक आवेदन में सही मोबाईल नंबर दें ताकि किसी प्रकार की कोई जरूरत पडऩे पर उनसे संपर्क किया जा सके। आवेदनों की संख्या लगातार आये दिन बढ़ रही है।
नगर निगम के एकल खिड़की व्यवस्था को लेकर आवेदको से बात की गई तो उन्होंने महापौर माननीय अजय मिश्रा बाबा की इस पहल की काफी सराहना की और कहा कि यह जनता के लिए बड़ी सौगात है और इससे जनता को काफी राहत मिली है, इस तरह की व्यवस्था अन्य नगर निगमों में भी शुरु की जानी चाहिए, प्रमाण पत्र लेने पहुंचे हितग्राही ने कहा कि इससे पहले वह अपने चचेरे भाई के लड़के का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसके साथ आए थे, करीब डेढ़ माह बाद उसको प्रमाण पत्र मिला था लेकिन मात्र 7 दिन में प्रमाण पत्र बन जाने की जानकारी जब फोन में दी गई तो वह हैरान हो गए, क्योंकि उन्हें यही लगा था कि भले ही कहा जा रहा है लेकिन उसकी तरह से निराकरण होगा। महापौर द्वारा की गई इस पहल से जनता को काफी राहत मिल रही है।
००००००००००००००००००००