रीवा। नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा काम न करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही जारी है, ऐसे ठेकेदारों को कई दफा समझाईश के बाद भी वह काम करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे और इनकी लापरवाही के चलते जनसमस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा था। जिसके चलते निगमायुक्त ने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया है, वहीं कुछ को नोटिस जारी किया है। बता दें कि कुछ ठेकेदारों को और चिंहित किया गया है उन पर जल्द कार्यवाही की बात सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो ब्लैक लिस्टेड किए गए कुछ ठेकेदार सत्तापक्ष के स्थानीय नेता के काफी करीबी थे और काफी प्रयास भी मनमानी के बाद भी टेंडर कैंसिल न होने व ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही से बचने के लिए कर रहे थे लेकिन निगमायुक्त मृणाल मीना ने एक न सुनी और ऐसे लापरवाह ठेकेदारों को जनहित को प्राथमिकता देेते हुए ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की गई है। निगम में ठेकेदारों के बीच चल रही चर्चा के अनुसार कुछ ठेकेदार ऐसे भी है जो सत्ताधारी नेताओं व निगम में पदस्थ वरिष्ठ इंजीनियर के रहमो करम पर मनमानी वर्षो से करते आ रहे हैं। वहीं चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई सत्ताधारी नेताओं के रहमोकरम पर काम करने वाले वरिष्ठ इंजीनियर को भी दरकिनार किया गया है। जो ठेकेदारों की भाषा बोल रहे थे। चर्चाओं में कहा जा रहा है कि वरिष्ठ इंजीनियर के हस्ताक्षर भी नहीं हुए, अब चर्चाएं कितनी सही है यह तो निगम प्रशासन ही जानेगा लेकिन निगमायुक्त के कड़े एक्शन से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी द्वारा निगमायुक्त के आदेश पर जारी किए गए आदेश पीडीएफ में प्रस्तुत हैं।
००००००००००००००००