रीवा। जिले में नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार की रात जहा नशे को लेके गोलीबारी का मामला सामने आया वही रविवार को नशे के लिए रुपये को लेके दोस्त ही दुश्मन बन गया और मात्र 500 रुपये के लिए अपने ही दोस्त पर चाकू से वार कर दिया और बुरी तरह जख्मी कर डाला। जानकारी के मुताबिक रानी तालाब के समीप रहने वाले शंकर स्वीपर औ उसका दोस्त इंद्रजीत काली मंदिर के समीप खड़े थे, इसी बीच इंद्रजीत ने शंकर से नशे के लिए रुपये की मांग की तो शंकर ने मना किया। जिसके बाद इंद्रजीत को गुस्सा आ गया जिसके बाद इंद्रजीत में शंकर पर हमला कर दिया। शंकर की माने तो इंद्रजीत ने उसे डंडे से पीटा और चाकू से कई जगह वॉर किये। जिसमें शंकर बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोंग एसजीएमएच लेके आये और उसका उपचार चल रहा है। पोडित की माने तो उसका दोस्त इंद्रजीत उसे मारने के अलावा उसका 500 रुपये लेके मौके से फरार हो गया। हालांकि स्थानीय लोंगो की माने तो दोनों नशे में थे और दोनों के बीच नशे को लेके ही विवाद बढ़ता गया।