रीवा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद रीवा द्वारा चयनित नवांकुर समिति, सर्वोदय विंध्य विकास समिति द्वारा वंकुइया सेक्टर के भोलगढ़ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ नशामुक्ति आभियान एवम पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा की गईए नशा न करने की सपथ दिलाई गई। और अपने परिवारए रिश्तेदारों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही हेलमेट का उपयोग करने एवम पर्यावरण संरक्षण के लिए भी समझाया गया। देश के विकास में छात्रों की अहम भूमिका हैं। कायक्रम के दौरान ग्राम सरपंच शिक्षक एवं बीएसडब्ल्यू छात्र उपस्थित रहे। देश में आज के समय बुजुर्ग से लेकर युवा हर कोई नशे की दलदल में फंसा हुआ है। नशा मनुष्य के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी मनुष्य नशे के पीछे भागते रहते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि नशा करने से उनकी मानसिक चिंता दूर हो जाती है और मनुष्य चिंता मुक्त होकर समय व्यतीत कर सकता है। लेकिन यह नशे की बुरी लत व्यक्ति के परिवार को और व्यक्ति को खुद को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है।
नशा मुक्त के लिए सरकार के द्वारा भी कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी देश में नशा करना आम बात हो गया है। आज के समय में तंबाकूए गुटखाए बीड़ीए सिगरेट और शराब का प्रयोग देश के युवा लोगों द्वारा अत्यधिक संख्या में किया जा रहा है। समिति प्रमुख शशि मिश्रा ने बताया कि नशामुक्ति को लेकर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित लगातार किए जा रहे हैं।
००००००००००००००