रीवा। नगर निगम प्रशासन शहर के बड़े बकायादारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है। जिन लोगों ने नगर निगम से दुकानें लेकर प्रीमियम नहीं जमा कर रहे हंै। उनकी दुकानों का आवंटन निरस्त कर जमा की गई राशि राजसात कर ली जाएगी। और दुकानों की नये सिरे से नीलामी कर दी जाएगी। शहर की 21 दुकानों का लगभग एक करोड़ रुपये का प्रीमियम बकाया है। ये बारबार नोटिस दिये जाने के बाद भी राशि नहीं जमा कर रहे हैं। उन्हें राशि जमा करने के लिए 10 दिन का अंतिम समय दिया गया है। 23 जनवरी को आयोजित विशेष शिविर में बकाया जमा नहीं किया गया तो आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
बता दें कि नगर निगम के एसएएफ चौराहा स्थित महामृत्युजंय काम्पलेक्स एवं यातायात नगर स्थित आरसीटीएसएल योजना क्रमांक 7 की दुकानों हेतु 21 हितग्राहियों द्वारा अभी तक प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि जमा नहीं की गई है। इनमें महामृत्युजंय काम्पलेक्स के 7 दुकानदार, यातायात नगर ब्लाक ए के 4 दुकानदार तथा ब्लाक बी के 10 दुकनदार शामिल हैं। इन्हें कई बार नोटिस दी गई, किन्तु इनके द्वारा न राशि जमा की गई और न ही कोई जवाब दिया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त मृणाल मीना द्वारा नोटिस दी गई है। नोटिस में इन्हें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि 21 जनवरी 23 को आयोजित विशेष शिविर में प्रीमियम की राशि जमा नहीं की गई, तो दुकान का आवंटन एवं ऑफर निरस्त कर जमा राशि राजसात कर ली जावेगी और इन दुकानों के आवंटन हेतु तत्काल निविदा आमंत्रित की जाकर नये सिरे से नीलामी कर दी जाएगी।
महामृत्युंजय काम्पलेक्स एसएएफ चौराहा
नाम दुकान नंबर बकाया राशि
चॉदनी गुप्ता एफ-16 63950.00,
ज्योती गुप्ता एफ-11 134550.00,
अखिल गुप्ता एफ-03 609200.00,
रेखा कुशवाहा एफ-12 194075.00,
विपिन कुमार सेन एफ-14 503800.00,
कोमल गुप्ता एफ-01 239175.00,
अतुल गुप्ता एफ-2 100000.00
यातायात नगर ब्लाक-ए
दीपचन्द्र सोनी जीएफ-1 899084.00,
संजीव पाण्डेय जीएफ-8 2092027.00,
संगीता सतनामी एफएफ-2 632140.00,
स्नेेहिल आर्या एफएफ-3 638333.00,
यातायात नगर ब्लाक-बी
प्रवीण गुप्ता जीएफ-5 721842.00,
रामभजन विश्वकर्मा जीएफ-14 71342.00,
ज्योतिरादित्य सिंह जीएफ-17 368583.00,
शिवकुमार चौरसिया एफएफ-4 344528.00,
त्रिवेणी प्रसाद एफएफ-7 348689.00,
गौरव त्रिवेदी एफएफ-9 439153.00,
वंदना द्विवेदी एफएफ-10 372539.00,
हरिशंकर मिश्रा एफएफ-12 197689.00,
शैलेन्द्र कुमार पटेल एफएफ-15 281189.00,
ज्योतिरादित्य सिंह एफएफ-17 403083.00