सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। जिले की महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी आरक्षक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के मुताबिक शादी का झांसा देकर तीन वर्ष से यह आरक्षक शरीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान आरक्षक ने अपनी प्रेमिका दो बच्चों की मां को कई बार हवस का शिकार बनाया। जब भी पीड़िता ने विरोध किया, तब जल्द शादी का वादा करता रहा। इस तरह से इस आरक्षक ने कई बार पीड़िता का शरीरिक शासन किया व अपनी हवस पूरी करता रहा।
Read also-Rewa: महिला से दुष्कर्म के आरोप मे सतना निवासी आरक्षक गिरफ्तार, रीवा पुलिस लाइन मे है पदस्थ…
कुछ दिन पहले पीड़िता आरक्षक के इरादों को भांपकर पुलिस अधीक्षक से लेकर महिला थाने में शिकायत की और उसके साथ हुई ज्यादती की जानकारी दी। मामला सुन विभाग मे भी हड़कंप मचा गया। एसपी ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल करीवाही के निर्देश दिए आरक्षक अब सलाखों के पूछे है वहीं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को जैसे ही गुरुवार की देर शाम आरक्षक को रेप के बाद जेल जाने की जानकारी मिली। वैसे ही उनके द्वारा पत्र जारी कर आरक्षक क्रमांक 418 पुष्पेन्द्र साकेत को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कहा है कि आरक्षक का कृत्य गंभीर अपराध है। जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में रक्षित केन्द्र रीवा अटैच किया जाता है।