रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी दीपावली के समय दो दिन पर्यटकों के भ्रमण के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी 24 अक्टूबर सोमवार को दीपवली अवकाश तथा 26 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश के दिनों में बंद रहेगा। शेष दिवसों में यह पर्यटकों के भ्रमण के लिए उपलब्ध रहेगा।
०००००००००
ईट राइट चैलेंज में सभी उचित मूल्य दुकानों का पंजीयन कराएं
रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने ईट राइट चैलेंज अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से खाद्यान्न, फल, सब्जी, दूध तथा अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाली सभी दुकानों का ईट राइट चैलेंज में पंजीयन आवश्यक है। यह पंजीयन ऑनलाइन आवेदन करने पर तत्काल प्राप्त हो जाता है। जिला आपूर्ति अधिकारी सभी उचित मूल्य दुकानों का ईट राइट चैलेंज में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला समन्वयक आजीविका मिशन सब्जी, फल एवं अन्य खाद्य पदार्थों के क्रय-विक्रय से जुड़े स्वसहायता समूहों का इसमें पंजीयन कराएं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि करहिया सब्जी मण्डी में बड़ी संख्या में सब्जी का थोक एवं फुटकर व्यवसाय होता है। मण्डी सचिव तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी 23 अक्टूबर को सुबह से शिविर लगाकर सभी सब्जी विक्रेताओं का पंजीयन कराएं। आयुक्त नगर निगम शहरी आजीविका मिशन के समूहों का भी पंजीयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक दुग्ध संघ को सभी दुग्ध सहकारी समितियों का ईट राइट चैलेंज में पंजीयन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी साबिर अली ने बताया कि अनाज, सब्जी, फल, दूध तथा अन्य खाद्य पदार्थों के विक्रय करने वालों का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। जिले भर में 7 हजार से अधिक दुकानों का पंजीयन किया जा चुका है। आधार कार्ड तथा विक्रेता की फोटो एवं केवल 100 रुपए की राशि से एक वर्ष के लिए पंजीयन की सुविधा ऑनलाइन दी जा रही है। रीवा नगर निगम क्षेत्र में चलित इकाई द्वारा भी पंजीयन की सुविधा दी गई है। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
——————
आबकारी विभाग द्वारा 4 लाख 6 हजार रूपये का महुआ लाहन जब्त
रीवा। नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर मऊगंज में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध मदिरा जब्त की गयी। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि कार्य योजना बनाकर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नईगढ़ी जायसवाल बस्ती एवं ग्राम बहेरा डाबर में अवैध मदिरा जब्त की गयी। आबकारी विभाग द्वारा आरोपी प्रीति जायसवाल के मकान से 80 किलो ग्राम महुआ लाहन, सुवती जायसवाल के मकान से 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन, बुद्धसेन जायसवाल के मकान से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन, सुदामा जायसवाल के मकान से 220 किग्रा महुआ लाहन एवं 7500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। आबकारी विभाग द्वारा ग्राम बहेरा डाबर में प्रेमवती लोनिया के मकान से 5 लीटर महुआ शराब, जगशरण उफऱ् बनारसी लोनिया के मकान से 5 लीटर महुआ शराब एवं गुल्ली लोनिया के मकान से 100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिये गए।
सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय,परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग रीवा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 प्रकरणों में 10 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब एवं 8100 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 4,06,000/- है । छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी लोकेश सिंह ठाकुर, आबकारी उपनिरीक्षक मनोज कुमार बेलबंशी, गोकुल प्रसाद मेघवाल, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, आरक्षक- विद्या सिंह , महेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, नगर सैनिक मनोज दुबे,राजेन्द्र मिश्रा एवं पुलिस लाइन का स्टाफ शामिल रहे।
—————–