-Viral-video-taking-bribe-by-traffic-constable-
रीवा। शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था भले ही खराब हो लेकिन टै्रफिक पुलिस की आर्थिक व्यवस्था जरूर मजबूत हो रही है। हम आपको बता दें कि ऐसा हम नहीं एक वॉयरल वीडियो वयां कर रहा है। शहर के ढेकहा में भाजपा कार्यालय के सामने का यह वीडियो बताया जा रहा है जिसमें एक आरक्षक बाहरी ट्रक चालक से वसूली करता बताया जा रहा है। अब इस वीडियो में कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन फिलहाल इस वीडियों को वसूली का बताया जा रहा है।
इसको लेकर शोसल मीडिया में खबरे भी वॉयरल हो रही है। हालांकि मामले को तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों ने संज्ञान लिया है लेकिन सवाल यह उठता है कि इस जिस प्रकार से शहर की टै्रफिक व्यवस्था दम तोड़ चुकी है, ऐसे में इस प्रकार का वसूली वीडियो वॉयरल होना वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा करता है।
००००००००००