रीवा/सतना. सतना-रीवा रेलखंड के हिनौता रामवन व बम्हौरी के बीच रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया गया कि भीमसेन सिंह निवासी मनकहरी थाना रामपुर बाघेलान गुरुवार शाम रेलवे पटरी के किनारे भैंस चरा रहे थे।
उनकी एक भैंस चरते-चरते रेल पटरी के पास चली गई। ट्रेन को आता देख बुजुर्ग भैंस को हांकने गए। उसी दौरान ट्रेन ने भैंस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से भैंस उछलकर भीमसेन के ऊपर जा गिरी। भैंस की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात में बुजुर्ग की मौत हो गई।
बता दें कि हादसे कि जानकारी ग्रामीणों ने बुजुर्ग के परिजनों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों कि भीड़ वहां जमा हो गई अजर वृद्ध को अस्पताल लाया गया हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बता दें कि इसी प्रकार जैतवारा रेलवे स्टेशन के आउटर में इंजीनियरिंग के छात्र का कई टुकड़ों में शव मिला है। छात्र गुरुवार शाम रीवा-आनंद विहार ट्रेन पकड़ने के लिए घर से सामान लेकर निकला था। जीआरपी के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या मामला दुर्घटना का लगता है। पटरी पार करने के दौरान युवक किसी ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। बताया गया कि जैतवारा थाना के हाटी गांव का दीपांशु दुबे पिता मनोज कुमार चंडीगढ़ से बीटेक फाइनल कर रहा था।