रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में रैङ्क्षगग का मामला सामने आया है। हॉस्टल में रहने वाले सीनियर छात्र एक जूनियर को लबे समय से टार्चर कर रहे थे। सुबह शाम उसकी पिटाई करते थे। अपने सारे काम करा रहे थे। रैगिंग से परेशान छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली तक की है। एंटी रैङ्क्षगग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होते ही देश से लेकर प्रदेश तक हड़कंप मच गया है।
डीन को जांच के निर्देश दिए गए हैं। डीन ने जांच टीम बना दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई तय है। ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के कई हास्टल संचालित है। पीटीएस में यूजी बालक छात्रावास, यूजी कन्या छात्रावास, यूजी कन्या छात्रावास है। एक गल्र्स हास्टल और ब्वायज हास्टल मेडिकल कॉलेज के पीछे संचालित है। इन हास्टल में सुरक्षा की नजर अंदाजगी अब भारी पडऩे लगी है।
READ ALSO-Rewa: आनंद विहार ट्रेन के AC कोच में मिला 2 लाख, देख अधिकारियों के उड़े होश…
पीटीएस के संस्कृत छात्रावास में कुछ दिन पहले ही छात्र और छात्राएं कमरे में पकड़े गए थे। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नया मामला सामने आ गया है। पीटीएस में संचालित ब्वॉयज हास्टल में रैङ्क्षगग का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक वर्ष 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र की लंबे समय से रैङ्क्षगग किए जाने का मामला सामने आया है। छात्र को वर्ष 2020 और 2018 के सीनियर छात्र मिलकर प्रताडि़त कर रहे थे।
READ ALSO-Rewa: किशोरी के बाद अब महिला से गैंगरेप, इस वारदात में भी 6 अरोपी शामिल, एक महिला का रिश्तेदार…
छात्र ने रैङ्क्षगग से परेशान होकर सीनियरों के खिलाफ बगावत कर दी। इसकी शिकायत चुपचात एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में दर्ज करा दी। मामला दिल्ली पहुंचने के बाद श्याम शाह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मिली भगत और लापरवाही की भी कलई खुल गई है। सीनियर छात्र जूनियरों पर अत्याचार करते रहे लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। यही वजह है कि उन्हें हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा।
दिल्ली से मेल डीन के पास पहुंचा और डीन ने जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद टीम ने मामले में छात्र के बयान दर्ज किए हैं। छात्र ने घटना की विस्तार से जानकारी टीम को दी है, बताया कि बाजार से सामग्री खरीदवा कर उसका आर्थिक शोषण किया जाता था, मानसिक और शारीरिक शोषण भी छात्र का हुआ। अब रैगिंग की शिकायत न करने का दबाव भी लगातार बनाया जा रहा है।
इसमें कुछ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज के शामिल है जो दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज का नाम बदनाम हो रहा है शिकायत वापस ले लो। उसने कुछ और छात्रों के नाम का खुलासा किया है, जिनके द्वारा समय-समय पर उसकी रैगिंग की गई। इसके अलावा अब टीम उन छात्रों के बयान भी लेगी जिन पर आरोप है। इसके अलावा उनके भी बयान लिए जाएंगे जिनका इस घटना ने कोई लेना-देना नहीं है। ताकि वास्तुस्थिति सामने आ सके।
०००००००००