सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन एमपीटास पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक जनवरी से 25 जनवरी तक किए जा सकेंगे। आवेदन में संशोधन 30 जनवरी तक किया जा सकता है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 6 फरवरी है तथा प्रवेश परीक्षा 19 फरवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश हेतु प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम तीन विद्यालयों को प्राथमिकता का क्रम दे सकता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं उसके द्वारा अंकित प्राथमिकता क्रम के आधार पर आवासीय विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या परिसर में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित
रीवा. जनजातीय कार्य विभाग अन्तर्गत स्पेशल एण्ड रेजिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल द्वारा विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर रीवा में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस संबंध में प्राचार्य प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 70 रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे से परीक्षा तिथि तक रहेगी। परीक्षा 29 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश के लिए कक्षा पांचवी में अध्ययनरत जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अद्र्धघुमक्कड़ समुदाय के अलावा ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को उग्रवाद/कोविड के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता वर्ग के विद्यार्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्राईबल डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्रमांक-253-4184-शुक्ल