रीवा। शासकीय रीवा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्रों ने एक बड़ी उपलब्धि हाशिल की है, उनके द्वारा कालेज का एंड्रॉयड एप तैयार किया है। इस एप की लॉंचिंग महाविद्यालय के प्राचार्य बी के अग्रवाल ने सभी विभाग के विभागाध्यक्ष की मौजूदगी में किया। महाविद्यालय की टीम आरईसी पीडिया द्वारा निर्मित एप को तैयार करने में कम्प्यूटर साइंस संकाय के छात्र-छत्राओं का विशेष योगदान रहा है एप लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य समेत डीन एकेडमिक्स डा आरके जैन, भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. सन्दीप पाण्डेय, विभागाध्यक्ष विद्युत अभियांत्रिकी डा. एबी सरकार, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डा. अभय अग्रवाल, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक डा एके बुचके, डा डीके जैन, प्रो अर्चना ताम्रकार सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। बताया गया कि इस ऐप को प्ले स्टोर से स्टॉल भी किया जा सकता है। प्ले स्टोर खोलकर पीडिया एप आरईसी रीवा लिखने पर यह आसानी से मिल जाता है।
ऐसे करेगा वर्क…
इस एप के माध्यम से छात्र पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम में शामिल पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे। साथ ही नोड्यूज प्रमाण पत्र, महाविद्यालय की आधुनिक प्रयोगशाला के प्रयोग आदि के वीडियोज एवं महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं। बताया गया कि यह एप जीईसी के अलावा आरजीपीवी विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भी लाभकारी है और यहां भी वर्क करेगा।
इन्होंने बनाया एप
इस एप को तैयार करने में मुख्य भूमिका कम्प्यूटर साइंस विभाग के छात्र मोहित सिंह चंदेल, साक्षी रघुवंशी, वैशाली त्रिपाठी, आस्था, जूही सिंह, सुमित सौरभ चौधरी, विद्युत आभियांत्रिकी विभाग के छात्र सुयश त्रिपाठी, आशुतोष, मेकैनिकल अभियांत्रिकी विभाग के पीयूष केशरवानी, वर्षा त्रिपाठी एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्र अनु मिश्रा, ऋ तिक त्रिवेदी, शिक्षा द्विवेदी आदि ने निभाई है। आरईसी पीडिया के टीम मेन्टर अम्बर त्रिपाठी, अभिषेक भालेकर, आदित्य अग्रहरि, अभिषेक उपाध्याय, संस्कार अग्रवाल, दीपक बिसेन, गुलाम असरफ, सौम्या जैन, सोहन, क्षितिज, दिलेन्द्र आदि का तकनीकी मार्गदर्शन छात्रों को लगातार मिलता रहा, जिससे कम समय में एप बन पाया।
०००००००००००००००