ALSO-Rewa: अब इन क्षेत्रों में बिना हेलमेट के घूम सकेंगे आप, नहीं कटेगा चालान! जानिए क्या है पूरी हकीकत…
रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा दीपावली त्योंहार के उपलक्ष्य में छोटे व्यापारियों के लिए विशेष व्यवस्था उनके व्यापार के लिए की गई है। इस व्यवस्था के अनुसार छोटे व्यापारियों के लिए पद्मधर पार्क में बाजार लगाया जाएगा। इस बाजार में मिट्टी के दीपक सहित प्रतिमाएं व प्रसाद, फूलमाला व अन्य पूजन सामग्री बेंचने वालो को जगह दी गई है। महापौर व निगम आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को जोन क्रमांक 2 के अधिकारियों द्वारा पद्मधर पार्क में साफ-सफाई सहित व्यापारियों के बैठने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई।
READ ALSO-प्रिन्स होटल में पुलिस की रेड! बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले 8 युवक-युवती…
इस बाजार में बैठने के लिए जगह पहले आओ और पहले पाओ के तर्ज पर आवंटित की जा रही है। महापौर व निगम आयुक्त ने त्योंहार में छोटे व्यापारियों को फुटपाथ पर व्यापार करने में होने वाली परेशानी व लगने वाले जाम की समस्या से जनता के परेशान होने को लेकर यह व्यवस्था की गई है। छोटे व्यापारी भी निगम महापौर व निगम आयुक्त की इस व्यवस्था से बेहद खुश है और खुशी जाहिर करते हुए व्यापारियों ने कहा कि छोटे व्यापारियों को हमेशा ही त्योंहार में व्यापार करने के लिए जगह की समस्या से परेशान होना पड़ता था लेकिन निगम महापौर व निगम आयुक्त द्वारा की गई इस व्यवस्था से उन्हें काफी राहत मिलेगी और वह खुशी-खुशी त्योंहार में अपना व्यापार कर सकेंगे। व्यापारियों ने कहा कि यह उनके लिए निगम महापौर व निगम आयुक्त की ओर से त्योंहार का बड़ा तोहफा है।
००००००००००००००
READ ALSO-Big Breaking: पूर्व पार्षद को अस्पताल में लड़कियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…
अवैध निर्माण पर चली निगम की जेसीबी
रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा लगातार शहर के अवैध निर्माणों की जांच कराई जा रही है। इन अवैध अतिक्रमणों पर लगातार कार्यवाही महापौर अजय मिश्रा बाबा के निर्देशन व निगम आयुक्त मृणाल मीना के कुशल मार्गदर्शन में की जा रही है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 9 व 45 में अवैध अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की गई। बीते दिवस इस संंबंध में महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना को शिकायत की गई थी, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। जांच में अवैध अतिक्रमण पाया गया। जिसके बाद बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। वार्ड क्रमांक 9 में सुंदर नगर पीएम आवास केसामने सात व्यक्तियों द्वारा आवास के रास्ते के लिए चिंहित जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीबाल व कमरे बनाए गए थे, जिसे निगम प्रशासन द्वारा बुधवारक को तोड़ दिया गया। अतिक्रमण ललित शुक्ला, महेन्द्र द्विवेदी, विनोद त्रिपाठी, सहित चार अन्य द्वारा किया गया था। जिसे तोड़कर आवास के रास्ते की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान नगर निगम के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहा, जिसमें नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री अंबरीश सिंह, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित टीआई सिविल विवि विद्यावारिधि तिवारी व हल्का पटवारी प्रभाकर तिवारी मौजूद रहे। इसी प्रकार महापौर अजय मिश्रा बाबा व निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 45 में सूरज चिडिय़ा वाले के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण कर सेड बनाया गया था उसी में चिडिय़ा पाल रहा था उपरोक्त चिडिय़ा लगभग 20 वर्षों से कब्जा कर पाला ज रहा था जिसकी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी प्रांजल सिंह बघेल द्वारा की गई थी उक्त शिकायत में संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त द्वारा संज्ञान में लिया गया और उक्त चिडिय़ा वाले को हटाने के निर्देश दिए गए हैं जिस संबंध में चिडिय़ा वाले को लगातार तीन-चार दिन से समय दिया जा रहा था किंतु उसके द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया जिसके बाद बुधवार को निगम आयुक्त मृणाल मीना द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जिसके बाद निगम अमले द्वारा अवैध कब्जे को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान वार्ड पार्षद गंगा यादव से अतिक्रमणकारियों द्वारा अभद्रता की गई जिस पर निगम अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अभद्रता करने वालो को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जे को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी अच्छेलाल पटेल सहित उनकी टीम व वार्ड पार्षद गंगा यादव मौजूद रहे।
०००००००००००