रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.विजयपाल स्मृति अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15) का 3 दिवसीय फाइनल मैच मेजबान रीवा एवं सतना की टीमों के बीच रविवार से स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में आरंभ हुआ। मैच के पहले दिन गेंदबाजों ने अपनी धाक जमाई जिसके कारण पूरे दिन के खेल मे कुल 16 विकेटों का पतन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव समीर टंडन फाइनल मैच में टॉस रीवा के कप्तान अक्षत गौतम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रीवा के दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों सिद्धार्थ सिंह एवं अभिज्ञान श्रीवास्तव ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर रीवा की टीम को एक ठोस शुरूआत दी। जैसे ही सतना के कप्तान यथार्थ दीक्षित ने गेंद अपने लेग स्पिनर अभिदर्श सिंह को थमाई वैसे ही रीवा के बल्लेबाजों पर दबाव बनना शुरू हुआ तथा अभिदर्श की घुमावदार गेंदों के सामने रीवा के बल्लेबाज असहज दिखे तथा एक एक कर आउट होकर पैवेलियन लौटने लगे जिसके कारण रीवा की पहली पारी 47 वे ओवर मे ही 140 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गयी। ओपनर सिद्धार्थ सिंह ने सर्वाधिक 43 रन बनाये जबकि मानस पाण्डेय ने 28 रन, अभिज्ञान श्रीवास्तव ने 23 रन एवं अक्षत गौतम ने 17 रनों की उपयोगी पारियॉ खेलीं । सतना के लेग स्पिनर अभिदर्श सिंह ने 16 ओवरो मे 45 रन देकर 6 विकेट लिये एवं सफलतम गेंदबाज रहे उनके अतिरिक्त नीलेश मिश्रा को 2 विकेट एवं अनुज बघेल को 1 विकेट मिला।
इस प्रकार रीवा के 140 रन के छोटे स्कोर पर आउट करने के बाद सतना की पहली पारी आरंभ हुई पर मात्र 5 रन के स्कोर पर सतना के ओपनर युवराज श्रीवास्तव का विकेट लेकर रीवा के कप्तान अक्षत गौतम ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी परंतु उसके बाद आये बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिये कुछ न कुछ उपयोगी स्कोर अवश्य बनाया जिसके कारण सतना की पहली पारी का स्कोर पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय तक 6 विकेट खोकर 154 रनेा तक पहुॅच सका। सतना की बल्लेबाजी के अगुवा रहे उनके कप्तान व बामहस्त बल्लेबाज यथार्थ दीक्षित जिन्होने 54 गेंदों मे 10 चौको की मदद से 48 रन बनाये उनके अतिरिक्त ईशान सिंह ने 27 रन, बनाये जबकि गेंद से 6 विकेट लेने वाले अभिदर्श सिंह ने बल्ले से भी अपनी क्षमाता को दिखाया व 16 रन बनाकर अभी भी नाट आउट है। रीवा की ओर से कप्तान अक्षत गौतम ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि अनुज दुबे का 2 विकेट व मानस पाण्डेय को 1 विकेट प्राप्त हुआ है। इस प्रकार पहले दिन के खेल मे सतना की टीम रीवा पर पहली पारी मे 14 रनों की लीड लेने मे सफल रही है साथ ही उसके 4 विकेट गिरना अभी भी शेष है ऐसी स्थिति मे रविवार खेले जाने वाले दूसरे दिन के खेल में सतना की टीम पहली पारी में अपनी लीड को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करेगी वही रीवा के गेंदबाज अपनी ओर लीड को कम से कम रखने हेतु सतना के शेष 4 विकेट जल्दी से लेने का प्रयास करेंगे ऐंसी स्थिति मे दूसरे दिन गेंद और बल्ले का जबरदस्त संघर्ष देखेने को मिलेगा ।
फाइनल मैच में बीसीसीआई अंपायर प्रेमशंकर भार्गव के साथ धीरेंद्र शुक्ला अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश स्टेट पैनल के स्कोरर पवन तिवारी स्कोरर हैं। अंतर संभागीय प्रतियोगिता हेतु रीवा की संभागीय टीम के गठन हेतु खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को परखने के लिये रीवा संभागीय जूनियर चयन समिति के चेयरमैन व पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रभाकर सिंह सहित चयन समिति के अन्य सदस्य देवेश शुक्ला एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी फाइनल मैच के दौरान उपस्थित रहे ।
००००००००००००