रीवा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र राशन कार्डधारियों को हर माह निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। रीवा जिले में 8258 राशन कार्डधारी गत एक वर्ष से उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न नहीं ले रहे हैं। अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य शैलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिये कि सभी राशन नहीं लेने वाले अपात्र हितग्राहियों के नाम एम राशन मित्र पोर्टल से अलग करें। नगरीय निकायों में आयुक्त नगर निगम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अपात्र हितग्राहियों के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवश्यक कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। खाद्यान्न सूची से पृथक किए गए हितग्राहियों की सूची अपर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।
रोजगार मेला आज
रीवा।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के
अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर 4 नवम्बर को
रोजगार मेला आयोजित किया गया है। रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय एवं
वर्क-टू गेदर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक
रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि उपरोक्त रोजगार मेले में 12 कंपनियों को
आमंत्रित किया गया है। रोजगार मेला कृषि महाविद्यालय पडऱा में आयोजित होगा।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां 4 नवम्बर को
प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपना पंजीयन कराना होगा।
ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्नातक एवं
स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उसके बाद आईटीआई एवं डिप्लोमा हो।
उसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयन के
उपरांत अभ्यर्थी को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक वेतन एवं परिलब्धियां दी
जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण
पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित
पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ लेकर आये।
उन्होंने
बताया कि रोजगार मेले में वर्क टू गेदर रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा,
प्रगतिशील बायोटेक, गुड वर्कर टेक्नोलॉजी प्रा. लि. जबलपुर, बजाज एलायंस
रीवा, जस्ट डायल रीवा, एडगनेशा प्रॉपर्टी प्रा. लि. रीवा, भारतीय जीवन बीमा
निगम रीवा, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर, सिम्हा सिक्योरिटी सर्विसेस,
अनुसुईया सिक्योरिटी सर्विसेस एवं अर्बन एण्ड रूरल बैंक रीवा।
००००००००००००
बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण 7 को
रीवा। विधानसभा क्षेत्र-74 रीवा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2023 की स्थिति में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रीवा के बीएलओ एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण 7 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक दिया जायेगा। उपरोक्त प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में दिया जायेगा। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. जीतेन्द्र कुमार आर्य एवं डॉ. हुलास पंड्रों देंगे। प्रशिक्षण मतदान केन्द्र क्रमांक-1 से 240 तक के बीएलओ एवं सुपरवाइजर को दिया जायेगा।
००००००००००००००००००००
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें
रीवा। भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 2 आवेदनों एवं टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत 5 प्रकरण पोर्टल में ऑनलाइन कराने के निर्देश दिये गये थे। प्रत्येक अधीक्षक को रोजगार प्रकरण स्वीकृत एवं वितरित कराने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन अधीक्षकों द्वारा अब तक एक भी आवेदनों में सहायता नही दी गयी।
जिला संयोजक ने कहा कि समस्त अधीक्षक 8 नवम्बर तक शत-प्रतिशत प्रकरणों पर कार्यवाही कर हितग्राहियों को ऋण सुविधा दिलवाये अन्यथा नवम्बर माह का वेतन भुगतान नही दिया जायेगा।
०००००००००००००
कमिश्नर की रिव्यू बैठक आज
रीवा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में आयोजित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खरीफ उपार्जन की तैयारी की रिव्यू बैठक कमिश्नर अनिल सुचारी की अध्यक्षता में 4 नवम्बर को अपरान्ह 3:30 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी है।
उपरोक्त बैठक में संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मण्डी बोर्ड के संयुक्त संचालक, संभागीय विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति नियंत्रक, प्रबंधक अपेक्स बैंक, नियंत्रक नापतौल, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन उपस्थित रहेंगे।
००००००००००००००००