रीवा। शहर में नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की देर शाम एक बार फिर कानून व्यवस्था को हिला कर रख दिया, बिछिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी के बाद शहर के बीचों बीच सरेराह चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक युवक पर नकाबपोश बदमाशो ने चाकू से वॉर किया और उसे सड़क पर बेखौफ दौड़ाते रहे। लात घूंसो व बेल्ट से मारपीट भी की गई। फिल्मी सीन की तरह लोंग तमासा देखते रहे। युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।घटना के बाद अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिस दौरान पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइस देकर शांत कराया है। एसपी नवनीत भसीन भी एसजीएमएच पहुंचे और पीड़ित सहित परिजनों से बात की।
जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, महाराजा होटल के समीप धोबिया टंकी निवासी मनीष नाम का युवक अपने साथी राजा के साथ पैदल ही सड़क पर जा रहा था। इसी बीच कुछ बदमाश आये और युवकों को घेर लिया। नादमशो से युवकों के साथ बेल्ट, लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी, जब युवक जान बचा कर भागा तो बदमाशो ने उस पर चाकू से पेट पर वार कर दिया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।
युवक को स्थानीय लोंगो की मदद से एसजीएमएच भर्ती कराया गया जहा उसका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह भी अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख अमाहिया पुलिस सहित सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वही एसपी नवनीत भसीन भी पहुंचे।
युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश कौन थे और हमले के पीछे उनका क्या मकसद था यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। चाकू के हमले से घायल मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 का अपराध दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के लिये घटना स्थल सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियो को पकड़ने अस्वासन दिया गया है।