रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से दो वंदे मातरम् टे्रन चलना प्रस्तावित है। इनमें से एक टे्रन रीवा से उदयपुर वाया कोटा प्रस्तावित है। इस टे्रन की समय-सारिणी भी रेल प्रशासन ने तय कर ली है। तय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या 02181 रीवा स्टेशन से प्रत्येक रविवार रात 8.55 बजे रवाना होगी और अगली दोपहर 2.20 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 02182 उदयपुर सिटी से प्रत्येक सोमवार शाम 5.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.35 बजे रीवा स्टेशन पर आयेगी। इस ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी के अलावा सागर, बीना, अशोकनगर, गुना, बूंदी, चंदेरिया, भावली जंक्शन, राणा प्रताप नगर सहित 19 स्टेशन में दिया गया है। सब ठीक रहा तो अगले महीने 15 अगस्त तक केंद्रीय रेल मंत्री के द्वारा इस टे्रन को हरी झण्डी दिखाई जा सकती है। इस बाबत रेल प्रशासन ने तैयारी भी कर ली है। रीवा स्टेशन से सांसद द्वारा टे्रन का शुभारम्भ किया जायेगा। बताते चलें कि रीवा स्टेशन से दूसरी वंदे मातरम् टे्रन का संचालन रीवा से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के बीच होने की खबर है। हालांकि इस टे्रन के संबंध में अभी समय-सारिणी का निर्धारण नहीं हुआ है। सम्भवत: दोनों टे्रन के संचालन की अधिकृत सूचना शीघ्र ही रेल प्रशासन द्वारा जारी कर दी जायेगी।
बढ़ेगी यात्री टे्रनों की संख्या
गौरतलब है कि कोरोनाकाल से उबरने के बाद अब रीवा रेलवे स्टेशन में यात्री टे्रन की संख्या बढऩे लगी है। अभी दो महीने पहले ही रेल प्रशासन ने रीवा स्टेशन से मुम्बई के लिए समर स्पेशल टे्रन चलाना प्रारम्भ किया है। रीवा से उधना सूरत के लिए भी साप्ताहिक टे्रन चल रही है। अब रीवा स्टेशन से दो और वंदे मातरम टे्रन चलना प्रस्तावित है। ऐसा होने पर रीवा स्टेशन से चलने वाली यात्री टे्रन की संख्या में इजाफा होना तय हो जायेगा। बता दें कि 21 मार्च 2020 को अचानक रेल प्रशासन ने देशभर की टे्रन के पहिये रोक दिए थे। कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने तब रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया, इस वजह से रीवा स्टेशन से चलने वाली सभी यात्री टे्रन भी स्थगित हो गई थी। फिर 5 सितम्बर 2020 से रीवा स्टेशन से चलने वाली 3 यात्री टे्रन बहाल की गई। वर्तमान मेें नियमित व साप्ताहिक मिलाकर ग्यारह यात्री टे्रन रीवा स्टेशन से चल रही हैं। इनमें नियमित रेवांचल, आनंद विहार, शटल, इंटरसिटी, बिलासपुर टे्रन शामिल हैं। इसके अलावा इंदौर-रीवा, नागपुर-रीवा, राजकोट, केवडिय़ा, उधना सूरत, भोपाल व मुम्बई के लिए साप्ताहिक टे्रन भी चल रही हैं। कोरोनाकाल में बंद हुई चिरमिरी टे्रन का संचालन बस अब तक रेल प्रशासन पुन: प्रारम्भ नहीं कर पाया है।