रीवा। जिले के बेटे ने देश भर में रीवा का नाम रोशन किया है, जिले के बेटेउदय वर्मा ने इनफिनिक्स कान्टेस्ट 2021 में हिस्सा लेकर पूरे भारत मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है, यह एक मोबाईल कंपनी का आयोजन था, जिसके प्राइज के तौर पर इनफिनिक्स मोबाइल कंपनी ने इनफिनिक्स नोट 11 मोबाइल भेजा है। ज्ञात हो कि इनफिनिक्स मोबाइल कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडिया लेवल पर किया जाता है, जिसमे पूरे भारत से लोग हिस्सा लेते है इस प्रतियोगिता मे उदय वर्मा ने तीसरा विजेता बन कर रीवा का गौरव बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक उदय वर्मा रीवा के शासकीय माडल साइंस कालेज के छात्र है, वह माडल साइंस कालेज मे बीएससी प्रथम वर्ष मे पीएमजी ग्रुप में अध्ययनरत है। उदय वर्मा के देश भर में तृतीय स्थान पर विजेता बनने पर उनके पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है। जिले सहित प्रदेश भर से शुभकामनाएं मिल रही है।
०००००००००००००