रीवा। रीवा के इंटर नेशनल खिलाडी कुलदीप सेन को न्यूजीलैंड दौरे की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्हे अब बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया टीम मे शामिल किया गया है। आपको बात दें की BBCI ने इसकी अधिकारिक् घोषणा भी कर दी है।
आपको बात दें की रीवा मे ईश्वर पांडेय के बाद कुलदीप सेन ही वह खिलाडी हैं जो इंडिया टीम मे शामिल किये गए हैं। हालाँकि उनका चयन तो हो रहा लेकिन वह मैदान मे खेल नही पा रहे हैं जिससे रीवा सहित विंध्य व प्रदेश भर के खेल प्रेमियो मे उदासी है। न्यूजीलैंड दौरे से नाम हटाये जाने के बाद लोगो मे निराशा थी लेकिन अब बांग्लादेश दौरे मे शामिल किये जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज मे कुलदीप सेन को जरूर खेलने को मिलेगा।
आपको बात दें कि कुलदीप के चयन के बाद से ही उन्हे सभी भारत के लिए टीवी पर खेलते देखना चाहते हैं। हालाँकि पूर्व मे ईश्वर पांडेय का भी चयन कर उन्हे खेलने का मौका नही दिया जिससे कई तरह की चर्चाये भी अब होने लगी हैं।