रीवा। जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक यंत्री से अंतत: रीवा का प्रभार छीन लिया गया। सीईओ ने आदेश जारी कर रीवा में निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लेकर गंगेव के उपयंत्री को सौंप दिया है। अब रीवा का भी काम वही देखेंगे।
ज्ञात हो कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक जिला शिक्षा केन्द्र रीवा ने नोटिस जारी कर सहायक यंत्री हर्षित तिवारी से तीन दिन में जवाब मांगा था। सहायक यंत्री की लापरवाही के कारण जनपद शिक्षा केन्द्र नईगढ़ी अंतर्गत स्वीकृति शौचालय एवं बालक आवासीय छात्रावास उपरहटी की द्वितीय किस्त की राशि जारी करने के लिए माप पुस्तिका सत्यापन नहीं किए जाने से द्वितीय किस्त की राशि जारी होने में विलंब की स्थिति निर्मित हुई थी। इसके लिए हर्षित तिवारी को दोषी माना गया था। इसी मामले में सीईओ ने सहायक यंत्री को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। तीन दिन का समय दिया गया था। नोटिस के बाद सीईओ ने हर्षित तिवारी सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र रीवा से उनकी जिम्मेदारियां लेकर किसी और को सौंप दी है। आदेश जारी कर कहा गया है कि हर्षित तिवारी सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र रीवा के द्वारा निर्माण कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता बरतने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। निर्माण कार्य प्रभावित न हो इस दृष्टिकोण से समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माण कार्य के सुचारू संचालन के दृष्टिकोण से बीके द्विवेदी उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र गंगेव को रीवा में निर्माण कार्यों का दायित्व भी सौंप दिया गया है।
भोपाल से भी जारी हुआ था नोटिस
सहायक यंत्री को इसके पहले भी निर्माण कार्यों में देरी पर भोपाल से भी नोटिस जारी किया जा चुका है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र क्रमाक/ राशिके/ निर्माण 1/ 2020/ 8065 भोपाल दिनांक 5 दिसंबर 2020 के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माण कार्यों एवं उन पर व्यय की समीक्षा दिनांक 18 नवंबर 2020 को की गई थी। इसमें राज्य शिक्ष केन्द्र ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि रीवा जिलेे में निर्माण कार्य लंबे समय से अपूर्ण रहना एवं समीक्षा में जवाब संतोषजनक नहीं होना दायित्व के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक है। वीसी के दौरान संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने सहायक यंत्री के कृत्य पर नाराजगी व्यक्त की थी। जिला शिक्षा केन्द्र के प्रत्र क्रमांक/जिशिके/ स्था/ 2020/5767 रीवा दिनांक 17 दिसंबर 2020 एवं जिला पंचायत रीवा के पत्र क्रमांक/2897/ स्टेनो/ 2022 रीवा दिनांक 13 मई 2022 के द्वारा निर्माण कार्यों के प्रति की जा रही लापरवाही विभागीय एवं तकनीकी भौतिक रूप से कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके बाद भी किसी प्रकार का सुधार निर्माण संबंधी कार्य में नहीं हो पाया।
००००००००००००००००००