रीवा. कलेक्टर मनोज पुष्प ने रीवा के लोक सेवा प्रबंधक रविकांत पाण्डेय द्वारा अवकाश दिवस में बिना अनुमति के मुख्यालय छोडऩे एवं सीएम हेल्पलाइन में बरती जा रही लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता पर गंभीर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने लोक सेवा प्रबंधक को संविदा नियुक्ति शर्त की कंडिका क्रंण् 5ण्11 के आधार पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं श्री पाण्डेय के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधक को दिये गये कारण बताओ नोटिस में उल्लेख किया है कि समस्त जिला अधिकारियों को प्राप्त हो रहे सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में आ रही समस्याए तकनीकी रूप से निराकरण करने के निर्देश लोक सेवा प्रबंधक श्री पाण्डेय को देने के बाद भी विभागों के अधिकारियों के उपस्थित होने पर लोक सेवा प्रबंधक के अनुपस्थित रहने एवं मोबाइल फोन बंद रखने को काफी गंभीरता से लिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए अवकाश दिवसों में भी जिला अधिकारी काम करते हैं लेकिन श्री पाण्डेय मुख्यालय से गायब होकर अपना मोबाइल फोन बंद कर देते हैं। इससे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। अतरू कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधक द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता बरतने पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं श्री पाण्डेय के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सेवा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now