रीवा। पिछले दो दिनों अच्छी बारिश के बाद एक बार फिर यूरिया की मांग बढ़ गई है। बुधवार को करहिया मंडी में सुबह से किसानों को की कतारें लग गई। इस दौरान खाद के लिए दो घंटे से खड़े किसानों का सब्र उस समय टूट गया है जब कुछ किसान बीच लाइन में घुसने लगे। इसे लेकर किसान आपस में ही भीड़ गए। यहां तक किसानों में आपस में मारपीट करने लगे। यह देख परिसर में हंगामें की स्थिति बनी। किसानों ने ही बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंचकर लाइन को व्यवस्थित कराया। इसके बाद खाद का वितरण फिर से प्रांरभ हुआ। बता दें,कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सेवा सहकारी समितियों में छोटे किसानों को नगद खाद नहीं मिलती है। ऐसे में वह विपणन संघ के डबल लॉक में खाद खरीदने पहुंचते है। यही कारण है कि नगद में खाद खरीदने करहिया डबल लॉक सेंटर में किसानों की भीड़ लग रही है। डबल लॉक में यूरिया के लिए मारामारी की स्थिति निर्मित हो गई। हर कोई जल्दी से जल्दी यूरिया पाने की फिराक में थे। कुछ ने लाइन तोडऩे की कोशिश की। इसी में कुछ किसान आपस में भिड़ गए। मारामारी शुरू हो गई। जमकर हंगामा मचा। मौके पर किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं थे। यही वजह है कि आधे घंटे तक मौके पर हंगामा मचता रहा। डबल लाक में यूरिया की पर्याप्त मात्रा मौजूद रही लेकिन किसानों की आपसी मारपीट के कारण विपणन संघ के कर्मचारियों, अधिकारियों को कुछ देर के लिए वितरण प्रक्रिया को रोकना पड़ा। आधे घंटे तक हंगामा मचता रहा। इस आसपास के ही किसानों ने रोकने की कोशिश की। लोगों को शांत कराया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और वितरण का काम दोबारा शुरू हो पाया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
बारिश ने बढ़ाई डिमांड
ज्ञात हो कि पिछले दो दिन रीवा जिला और आसपास जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के कारण किसानों की भीड़ डबल लाक के बाहर उमड़ पड़ी। खेत में खड़ी फसलों को खाद की जरूरत पड़ गई। यूरिया की मांग के लिए किसानों ने सुबह से ही डबल लॉक के बाहर लाइन लगा ली थी। देर शाम तक मौके पर भीड़ जुटी रही।