सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। मेडिकल कॉलेज की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में कानपुर पहुंच गई। हैरानी इस बात की है कि छात्रा को खुद नही पता कि वह कानपुर आई कैसे क्योंकि वह रीवा में होस्टल से ऑटो में बैठकर मेडिकल कॉलेज के लिए निकली थी। छात्रा की बात सुन जीआरपीएफ पुलिस खुद हैरान है। मामले की जांच की जा रही है कि छात्रा कानपुर तक कैसे आई। जीआरपीएफ ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी है, छात्रा राजस्थान की रहने वाली है और वह मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष एमबीबीएस की छात्रा है।
READ ALSO- अब तो हद हो गई! शादी के दो माह बाद साली से जीजा को हुआ प्यार, दोनो हुए फरार, अब पुलिस सहित पत्नी कर रही तलाश…
क्या है मामला…
शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में एक युवती रोते हुए बैठी थी। जब जीआरपीएफ ने उससे पूंछतांछ की तो उसने कुछ जबाब नही दिया। महिला कांस्टेबल व दरोगा उसे थाने ले गए। थोड़ी देर बाद छात्रा ने बताया कि वह बुधवार को वह कॉलेज से बाजार गई थी। ऑटो से वापस मेडिकल कॉलेज, रीवा जा रही थी, तभी कुछ हुआ। उसकी बातचीत भी संदिग्ध लग रही है। वह यह भी बोल रही है कि किसी ने कुछ खिलाया लेकिन उसके साथ कौन था, यह उसे याद नहीं है। हालांकि युवती का सारा सामान और मोबाइल सुरक्षित है। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है। छात्रा कुछ जबाब नही दे पा रही उसका कहना है कि वह ऑटो में बैठकर निकली उसे किसी ने कुछ खिलाया लेकिन कौन साथ था याद नही।
प्रथम वर्ष की है छात्र
बता दें कि युवती मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है हैरानी की बात यह है कि वह बुधवार को रीवा से गायब हुई और कानपुर कैसे शुक्रवार को पहुंच गई। इस बीच किसी तरह की शिकायत भी उसको लेके सामने नही आई हैं। घटना में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस प्रकार से ऑटो में बैठी छात्रा का सीधे कानपुर में मिलना और बीच मे उसे कुछ याद न होना या फिल्मी घटनाओं जैसा लग रहा है, सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अब रीवा में भी ऐसे क्राइम होने लगे हैं।