रीवा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम सिरमौर पर सेमरिया क्षेत्र की एक महिला द्वारा मानसिक रुप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में महिला ने मानसिक रुप से प्रताडि़त करने व अपने पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में एसडीएम सिरमौर ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया है और वायरल वीडियो पर महिला के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। वीडियो में महिला ने कहा कि एसडीएम उसे मानसिक रु प से प्रताडि़त कर रहे हंै। यहां तक कि उन्होंने अपने पद को दुरुपयोग कर उसकी आठ महीनों तक जमानत नहीं होने दी थी। वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि विंध्य वाणी न्यूज नहीं करता है। बता दें वीडियो में अपनी पीड़ा बताने वाली महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रुप में काम करती थी। महिला के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज गलत पाए जाने पर एसडीएम ने 420 के मामले जेल भेज दिया था। इसके बाद महिला ने जमानत में छूटने के बाद एसडीएम पर मानसिक प्रताडऩा सहित गंभीर आरोप लगाए हंै। हालांकि इन सभी आरोपों को एसडीएम ने निराधार बताया है। महिला द्वारा वॉयरल वीडियों में यह भी कहा जा रहा है कि एसडीएम उसे कभी पुरवा फॉल की झाडिय़ों तो कभी उसे रीवा बुलाते थे और वह एक दो बार बात मानकर गई भी लेकिन जब ज्यादा दबाव बनाने लगे तो वह नहीं गई। उसकी और उसके पति सहित बच्चों की जान को खतरा महिला ने वॉयरल वीडियो में बताया है।
०००००००००००००