रीवा। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी को मनमानी करते हुए काम से बाहर कर दिया गया, उसे रीवा से ग्वालियर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि महिला सुरक्षा कर्मी के अनुसार उसकी कोई शिकायत भी नहीं है लेकिन मनमानी उसे बाहर ट्रांसफर कर दिया गया। उसके साथ समस्या है और वह छोटे बच्चो को छोड़कर दूर ग्वालियर नहीं जा सकती।
READ ALSO-24 घंटे के भीतर फिर रीवा में धारा 144 लागू, कलेक्टर मनोज पुष्प के सख्त तेवर…
महिला सुरक्षा कर्मी ने डीन को आवेदन देते हुए उनका स्थानांतरण रोकने की मांग की गई है। महिला सुरक्षा कर्मी दीक्षा मिश्रा ने बताया कि उनकी कोई शिकायत भी नहीं है जबकि उनके अलावा अन्य महिला सुरक्षा कर्मियों की कई शिकायते है लेकिन उनको नहीं स्थानांतरित किया गया, उन्हें रीवा से ग्वालियर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया जो गलत है।
उन्होंने कहा कि उनको कार्य में वापस लिया जाए और रीवा में ही अपनी सेवा देना चाहती है, क्योंकि परिवारिक समस्या के चलते वह ग्वालियर नहीं जा सकती हैं। एक अन्य महिला सुरक्षा कर्मी रानी पासी का भीविंध्यवाणीट्रांसफर किया गया है। परिवारिक समस्या के बाद भी इस प्रकार सुरक्षा एजेंसी का महिला सुरक्षा कर्मियों का ट्रांसफर करना कई सवाल खड़े कर रहा है और चर्चा में कहा जा रहा है कि एजेंसी ऐसे की मनमानी कर्मचारियों को प्रताडि़त करती रहती है। कई तो विरोध भी नहीं कर पाते और अपनी रोजी-रोटी चलाने मनमानी सहते रहते हैं।
READ ALSO-मैं हार्ट का पेसेंट हूं मुझे मत मारो… SGMH के सिक्योरिटी गार्ड बरसाते रहे लात, घूंसे और डंडे…
महिला सुरक्षा कर्मियों ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित डीन डॉ.देवेश सारस्वत से गुहार लगाई है। मेडिकल कॉलेज में चर्चा यह भी है कि सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता भी कॉलेज में की गई है। बता दें की इस प्रकार से मनमानी महिला सुरक्षा कर्मियों को रीवा से ग्वालियर ट्रांसफर की बात से सब हैरान हैं व हड़कंप मचा हुआ है.
क्या लिखा आवेदन में….
यह है ट्रांसफर आदेश…
०००००००००००
READ ALSO- फिर सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने होटल में मारा छापा, अब दो स्कूली लड़कियों के साथ पकड़े गए 3 युवक…