रीवा। संजय गांधी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जनों की मेहनत रंग ला रही है, इनके द्वारा किए गए सफल ऑपरेशनों से मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है। बीते दिनों में कई ऐसे मरीजों का उपचार किया गया जिनके हाथ से कटी उंगली और अंगूठे को जोड़ा गया। इससे मरीजों को राहत मिली। यह सर्जरी प्लास्टिक सर्जन डॉ.सौरभ सक्सेना और डॉ.अजय पाठक द्वारा की गई हैं। बता दें कि गोविंदगढ़ के श्यामलाल यादव उम्र 38 वर्ष के दाएं हाथ के बीच की उंगली कट गई थी, जिसे अस्पताल लाया गया और जांच के बाद डॉ.अजय पाठक द्वारा उंगली को जोड़ा गया। बताया गया कि मरीज जन्म से ही दिव्यांग है और उसे सुनाई नहीं देता न ही वह बोल सकता है। वहीं नईगढ़ी निवासी श्रीकांत पाल उम्र 3 वर्ष का चारा काटने की मशीन से अंगूठा कट गया, उसे भी ऑपरेशन कर जोड़ा गया। इसी प्रकार गोविंदगढ़ के ही रहने वाले नसीम खान उम्र 45 वर्ष बाएं हाथ की उंगली मशीन की चपेट में आने से कट गई थी, जिसको सफल ऑपरेशन कर प्लास्टिक सर्जन डॉ.अजय पाठक द्वारा जोड़ा गया।
००००००००००