रीवा। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और होने की संभावना जताई जा रही है, दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्द्र द्वारा दिए जाने वाले नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट की परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर राजधानी से बुधवार को तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जहां टीम ने जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों में जांच की और कमियों को बताया। बता दें कि इस वर्ष जिला अस्पताल का चयन नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए चयन हुआ है, जिसकी परीक्षा में जिला अस्पताल को प्रतिभाग करना है। निरीक्षण करने केन्द्र से टीम इस सर्टिफिकेट के लिए आएगी। अंको के आधार पर सर्टिफिकेट मिलेगा। गुरुवार को भी टीम का निरीक्षण जारी है। सुबह से टीम ने गुरुवार को करीब 8 विभागों का निरीक्षण किया और देर शाम समीक्षा बैठक के बाद राजधानी के लिए रेवांचल एक्सप्रेस से रवाना हुआ। बता दें कि अब जून माह में केन्द्र की टीम द्वारा सर्टिफिकेट के लिए निरीक्षण किया जाएगा।
17 विभागों में होगी परीक्षा
बता दें कि जिला अस्पताल में यूं तो 19 विभाग संचालित है लेकिन परीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 17 विभागों का व्योरा दिया है। इस पर ही जिला अस्पताल को तैयारी करना है। 9 विभागों का निरीक्षण टीम ने बुधवार को किया है। बता दें कि इसी 17 विभागों में जिला अस्पताल के सुविधाओं की परीक्षा होगी। वहीं मर्चुरी और मेन ओटी की सुविधा नहीं होने से इसकी कमी खलेगी। हालांकि सभी विभागों के पास उनकी खुद की छोटी ओटी होने से कुछ अंक इसके भी मिलेंगे।
चेक लिस्ट अनुसार कार्य के निर्देश
बता दें कि राजधानी से आए तीन सदस्यीय दल ने जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चेक लिस्ट भी थमाई है और इसी के अनुसार काम करने के निर्देश दिए है, सबसे अधिक फोकस सफाई सहित एक्सरे, दवा वितरण, मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं पर फोकस किया जाना है। तीन सदस्यीय टीम आज गुरुवार को 8 विभागो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के निर्देश देगी।
70 प्रतिशत अंक जरूरी
बता दें कि राज्य स्तरीय दल के निरीक्षण में जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत अंक कम से कम जरूरी है, इसके बाद राष्ट्र स्तर की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। बता दें कि यह सर्टिफिकेट यदि जिला अस्पताल को मिलता है तो स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा और केन्द्र स्तर पर अस्पताल का नाम होगा।
तीन सदस्यीय दल द्वारा जिला अस्पतला में एनक्यूएएस के लिए निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया व कुछ कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए है। जून में केन्द्र की टीम निरीक्षण करेगी।
डॉ.केपी गुप्ता, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल।
०००००००००००