रीवा। शहर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, आलम यह है कि अब खुलेआम वह वारदातो को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम एजी कॉलेज चौराहा में बाइक सवार दो नकाबपोशो ने पिंकू सरदार की दुकान पर फॉयर कर दिया। दुकान से चाय लेने जा रहे उनके कर्मचारी के पेट के नीचे गोली जा धंसी और वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को एसजीएमएच ले जाकर उपचार कराया जा रहा है। बताया गया कि घटना की जानकारी होते ही कई थानो का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच की जा रही है। बताया गया कि बाइक सवार अपाची में सवार होकर आए थे, वहीं चर्चा में कहा जा रहा है कि उक्त अरोपियों का टारगेट दुकान के मालिक व अन्य थे लेकिन गोली नोकर को लग गई, हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है।