सतना/रीवा। समोसा खिलाने का लालच देकर के महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनमे एक तो पहले ही पकड़ गया था लेकिन दूसरा रीवा मे फरीवा काट रहा था जिसे पुलिस ने धर दबोच। पुलिस ने रीवा में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर के बजरहा टोला में महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी खन्ना बारी (30) को अरेस्ट कर लिया। मामले में एक अन्य आरोपी सलमान उर्फ मुस्कान को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। आरोपी खन्ना बारी 31 अगस्त को हुई वारदात के बाद से फरार था। एसपी सतना ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम की घोसणा भी कर दी थी। टीआई सिटी कोतवाली एसएम उपाध्याय ने बताया कि वारदात के बाद से फरार आरोपी खन्ना बारी सतना से भाग कर रीवा में अपने भाई के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित घर पर फरारी काट रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को पता चला तो स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया। टीआई ने बताया कि गत 31 अगस्त को आरोपी सलमान ने बजरहा टोला में एक महिला को समोसा खिलाने का लालच देके बुलाया और फिर उसे वही नजदीक मे एक कबाड़ की दुकान में ले गया। इस दुकान मे पकड़ गया आरोपी खन्ना बारी पहले से मौजूद था। पीड़िता को पकड़ कर दोनो आरोपी कबाड़ दुकान के बगल में बनी मड़ैया में ले गए। वहां दोनो आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी सलमान मुस्कान को अगले ही दिन पकड़ लिया गया था लेकिन खन्ना भाग निकला था। जिसे रीवा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now