रीवा. सड़क हादसे मे हुई मौत के बाद गुस्साए लोगो ने इसका गुस्सा पुलिस पर उतर डाला, घटना की शिकायत पर मदद के लिए पहुंची पुलिस को ही निशाना बना डाला. आक्रोशित ग्रामीणों ने 100 डायल वाहन मे पथराव कर तोडफोड़ कर दी वही इतना ही नही मदद के लिए गए आरक्षक के साथ मारपीट भी कर दी. मीडिया सूत्रों की माने तो बताया गया कि नेशनल हाइवे 135 मऊगंज बहुती गाव के समीप एक ट्रक ने रिटायर्ड फौजी प्रमोद पांडेय निवासी बहुती को शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कुचल दिया. घटना से आक्रोशित लोगो ने सड़क पर जाम लगा दिया. ट्रक चालक तो मौके से फरार हो गया लेकिन मौके पर पहुंची 100 डायल पर ग्रामीणों ने गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. चर्चा के अनुसार ग्रामीणों ने 100 डायल मे आए आरक्षक अरविंद मेहरा के साथ मारपीट शुरू कर दी, किसी तरह आरक्षक ने अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने 100 डायल मे तोडफोड़ की और चालक रामकुमार तिवारी को भी बेरहमी से पीटा. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या मे पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए घंटो जाम को समझा कर जाम खुलवाया गया और पीएम के लिए शव भेजा गया. बता दें कि इस घटना के बाद से गाव मे हड़कंप मचा हुआ है. चर्चा के अनुसार कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने आवेश मे आकर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट तो कर दी लेकिन अब दहशत का माहौल निर्मित है, एसपी नवनीत भसीन के सख्ती और एक्शन की बात ग्रामीण कर रहे हैं कार्यवाही को लेकर चर्चाये ग्रामीणों के बीच मे चल रही हैं. आपस मे चर्चाओ मे कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने यह गलत किया है.