रीवा। जिले में युवाओं के आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आये दिन आत्महत्या जैसे कठोर कदम युवा उठा रहे हैं। रविवार की सुबह रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक का शव आम के पेड़ में लटकता मिला। घटना चिंगारी की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में पुरास गांव निवासी जितेन्द्र द्विवेदी पिता सौखीलाल द्विवेदी उम्र 22 वर्ष का शव गांव में ही एक तालाब के समीप आम के पेड़ पर लटकता रविवार की सुबह देखा गया। जब गांव के लोग सुबह वहां से गुजरे तो वहां लटकता देख कर गुहार लगाई तब तक गांव वाले ईकट्ठा हो गए और रायपुर कर्चुलियान थाना को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है मौत का कारण अज्ञात है।