सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेवांचल सुपरफास्ट टे्रन 24 सितम्बर को जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। इसी तरह 23 सितम्बर को इंदौर-रीवा टे्रन भी जबलपुर होते हुए रीवा स्टेशन आयेगी और फिर 25 सितम्बर को इसी रास्ते वापस इंदौर जायेगी। इस प्रकार इस सितम्बर महीने में दूसरी दफा उक्त दोनों ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया है।
पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत जबलपुर मंडल में कटनी-बीना रेलखण्ड के बीच रेललाइन तिहरीकरण के तहत प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होना है, जिसके चलते यह स्थिति बन रही है। यह कार्य मुख्यत: ईसरवारा और नरियावली रेलवे स्टेशन में होगा, लिहाजा इस मार्ग से गुजरने वाली आधा दर्जन यात्री टे्रन का मार्ग उक्त दिनांक को परिवर्तित किया गया है। तीन यात्री टे्रनों का संचालन भी स्थगित किया गया है। बता दें कि उक्त कार्य के चलते विविगत माह भी यही स्थिति बनी थी।