सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का बुरा असर स्वास्थ्य सेवा पर पड़ रहा है. स्वास्थ्य केंद्रो मे ताला लगा हुआ है. रीवा मे रविवार को हुई एक घटना ने स्वास्थ्य विभाग मे चल रही मनमानियो की पोल खोल कर रख दी है। जानकारी के मुताबिक गढ थाना छेत्र की रहने वाली ममता रावत पति सुखलाल रावत उम्र 30 वर्ष को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई. जिसे बाद उसके परिजनों ने सूचना 108 मे दी. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस महिला को लेके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिकवार पहुंची.
परिजनों का आरोप है कि जब वह पहुंचे तो मनिकवार स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद था. जिसके चलते डिलेवरी 108 एंबुलेंस मे ही हो गई और प्रसव मे देरी के चलते जन्म लिए नवजात की मौत 20 मिनट बाद ही हो गई.इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया और आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए. बताया गया यह रविवार को ही नही यह हालात हर दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रहते हैं.
डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ नाम के लिए ही यहाँ आते हैं ज्यादा तर यहाँ ताला बंद ही मिलता है. इधर कहा जा रहा है कि सभी कर्म चारी ताला बंद कर हड़ताल पर गए थे. लापर वाही किसकी है जांच का विषय है क्युकी यदि हड़ताल पर कर्मचारी गए तो रेगुलर स्टाफ को वहा भेजा जाना चाहिए था.