READ ALSO- रीवा में फिर मिला बम! पुराना बस स्टैंड में मची अफरा-तफरी…
रीवा। नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत चिरहुला मंदिर रीवा के पास निर्मित वाहन पार्किंग में वाहनों से पार्किंग फीस वसूली का ठेका वर्ष 2022-2023 हेतु दिनांक 2.11.2022 से मेसर्स भारत गार्ड सिक्योरिटी प्रा.लि. राजकुमार यादव पिता बैजनाथ यादव, 215, शिव नगर, मुसाखेड़ी, इन्दौर (म.प्र.) को दिया गया है।
READ ALSO- Rewa : रेवांचल ट्रेन निरस्त, रीवा-उदयपुर भी नहीं जाएगी, यात्रा करने कि तयारी में हैं आप तो जान लें…
इनका मोबाइल नंबर 80855734203, है। पार्किंग स्थल में खड़े होने वाले दो पहिया वाहन स्कूटर/मोटर सायकल से रूपये 5.00 प्रति वाहन तथा तीन/चार पहिया वाहन टैम्पो/कार से रूपये 10.00 प्रति वाहन की दर निर्धारित है।
ठेकेदार के वसूलीकर्ता श्री उमेश यादव, श्री लवकेश यादव को परिचय-पत्र प्रदाय किया गया है, यह दोनो वसूलीकर्ता पार्किंग फीस की वसूली कर सकेंगे।
ठेकेदार एवं उनके वसूलीकर्ताओं द्वारा यदि अवैध वसूली की जाती है, तो उसकी सूचना नगर निगम रीवा के राजस्व निरीक्षक जोन क्रमांक 4 के मोबाईल नंबर 9575996466 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में की जा सकती है।
०००००००००००
READ ALSO-Rewa: गरीबी रेखा में नाम है तो अब जान ले यह नियम कट जाएगा आपका नाम, जोडऩे के लिए भी यह आसान स्कीम…