रीवा. पुलिस विभाग को पीएचक्यू से उच्च गुणवत्तायुक्त ड्रोन मिला है। जिसकी हद में पूरा शहर रहेगा। पुलिस अब ड्रोन से पूरे शहर में निगरानी कर सकती है। विशेष ड्यूटी के दौरान ड्रोन से संदिग्धों पर नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। कंट्रोल रूम में शनिवार को ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एसपी ने ड्रोन को उड़ाकर परीक्षण किया। उन्होंने कहा, विशेष परिस्थितियों में यह ड्रोन काफी मदद करेगा। वीआइपी ड्यूटी, रैली व जुलूस के दौरान पुलिस इसकी मदद से संदिग्धों पर नजर रख सकती है। आसमान से पुलिस पूरे रूट के घरों की निगरानी कर सकती है, यदि कहीं संदिग्ध सामान नजर आता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन लोगों की नजरों से बचकर काफी ऊंचाई पर उड़ सकता है और नीचे की गतिविधियों की जानकारी भेज सकता है। इससे पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने में काफी मदद मिलेगी।
यह है ड्रोन की खासियत
पुलिस को मिले मेट्रा ड्रोन में कई खूबियां हैं। एक स्थान से उड़ने के बाद यह सात किमी तक जा सकता है। एक बार उड़ने के बाद यह पूरे शहर को नाप सकता है। इसका बैट्री बैकअप एक घंटे का है। लगातार एक घंटे तक आसमान में उड़कर काम कर सकता है। इसके कैमरों में जूमिंग पावर काफी ज्यादा है। ऊंचाई में उड़ने के बाद भी यह क्लीयर फोटो भेज सकता है। दूसरे ड्रोन की अपेक्षा इसमें आवाज भी बहुत कम है। यह पूरा सिस्टम लेपटॉप की मदद से ऑपरेट होता है।
सर्चिंग सहित निगरानी में मिलेगी मदद
यह ड्रोन सर्चिंग सहित गैर कानूनी कार्यों में निगरानी में मदद करेगा। नदी व नहर में हादसों का शिकार हुए लोगों के शवों की तलाश में ड्रोन काफी मददगार साबित होगा। इसके अतिरिक्त किसी गांव में चल रही गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी भी पुलिस इसकी मदद से ले सकती है।