सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। शहर की पहली महिला सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी द्वारा लगातार शहर की कमान संभालने के बाद से शहर मे हाका
अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की रात भी शहर भर मे विभिन्न थाना एरिया मे हाका अभियान चलाया गया। साथ ही शहर भर के होटलों में दविश दी गई।
कुछ संदिग्ध लोगो से पूछताछ भी की गई। इस दौरान होटलो के रजिस्टर चेक किये गए। बीते दिनों से रुके हुए लोगो के रिकार्ड भी चेक किये गए।
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने होटल संचालकों को हिदायत भी दी है कि बिना दस्तावेज के होटलों में यात्रियों को न रोके नही तो उन पर कार्यवाही की जायेगी। बता दें की सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के इस अभियान से शहर भर हड़कंप मचा हुआ है।