सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना/रीवा। होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में त्योहारी मौके में अपराधी अपनी आपराधिक गत विधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी कड़ी में नकली नोटो को खपाने वाले भी सामने आने लगे है। आपको भी जरूरत ही सतर्क रहने की सबसे ज्यादा नकली नोट का डर 100 और 500 के नोटों में है। बुधवार को सामने आए तीन मामलों ने हड़कम्प मचा दिया है। यह मामले सतना और रीवा जिले के हैं। जिसमे एक तरफ नकली नोट देके ढाबा संचालक से अकड़ दिखाई गई तो वही दूसरी ओर नकली नोट देके मोबाइल दुकान संचालक से ठगी का प्रयास किया गया। वही बैंक में रुपये जमा करने गए युवक को भी इस समस्या से गुजना पड़ा, तो आइए इसके बारे विस्तृत जानकारी लेते है। हम आपको इस खबर में इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें रीवा और सतना की अलग-अलग घटना में 4 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में बड़े गिरोह के काम करने का अंदाजा पुलिस को है दोनो ही मामलों की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
मोबाइल दुकान में ठगी का प्रयास
जानकारी के मुताबिक सतना में स्टेशन रोड के समीप एक मोबाइल दुकान में दो युवक पहुंचे और नगद रुपये देने के बदले मोबाइल से खाते में रुपये डालने की बात कही। दुकानदार तैयार हो गया और 200 रुपये उन्हें ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। युवकों ने दूकानदार को 100–100 के दो नोट दिए। दुकानदार को नोट के नकली होने का शक हुआ और वह इसकी जांच करने लगा और नोट वास्तव में नकली निकले। इस बात को लेके विवाद होने लगा तो दुकानदार ने स्थानीय लोंगो की मदद से दोनों युवकों को पकड़ लिया। इसी बीच एक युवक मौका पाकर भाग गया, लेकिन आसपास के लोगों ने पीछा का रुसे पकड़ लिया। जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक दोनो युवक सतना के ही रहने वाले हैं। युवकों के नाम सत्यम मिश्रा निवासी उचेहरा जिला सतना और आशुतोष शर्मा निवासी पिपरी जिला सतना बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
यूपी पुलिस की धौस, जेब मे नकली नोट
बता दें कि एक ऐसा ही मामला रीवा प्रयागराज नेशनल हाइवे में सामने आया हैं। इस मार्ग पर मनगवां थाना क्षेत्र में स्थित शेरे पंजाब ढाबा में 2 युवक आये और 100 का नकली नोट दे रहे थे। ढाबा संचालक को नकली नोट होने का शक हुआ, जिसको लेके बहस शुरू हुई तो दोनो युवक यूपी पुलिस की धौस दिखाने लगे और ढाबा बन्द कराने की धमकी देने लगे। जिसके बाद संचालक ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यूपी नंबर की स्कॉर्पियो गाडी क्रमांक UP 70 FB 4029 से आये थे इसमें पुलिस लिखा हुआ है। जब पुलिस ने एक नोट मिलने के बाद तलाशी ली तो 2 और नोट यानी कि 3 नोट नकली मीले हैं।युवको की पहचान नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र विजय कुमार पटेल और अभिषेक सिंह पुत्र राकेश सिंह दोनों निवासी प्रयागराज के रूप में हुई है।
बैंक में हुई बहस
इसी प्रकार रीवा में विवि रोड में स्थित एक बैंक में 500 के नोट को लेके युवक और कैशियर के बीच बहस हो गई। कैशियर ने कहा कि यह नोट नोट गिनने वाली मशीन नही ले रही इसलिए इसे वह नही ले सकते। जबकि युवक ने यह बताया कि यह नोट वह एटीएम से तुरंत निकाल कर लाया है। हालांकि कैशियर ने उसकी बातों को समझा और नोट लिया लेकिन इस घटना से एटीएम में निकल रहे नोटो पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।