रीवा। शनिवार को डोगरा हनुमान मंदिर से साधु के वेश में गिरफ्तार किए गए 16 करोड़ के संड्रीज घोटाले के आरोपी अभय मिश्र उर्फ कथित साधु को सीआईडी ने चार दिन की रिमांड में लिया है। आरोपी पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित है। संड्रीज घोटाले में आरोपी के खाते में 25 लाख 12 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी का खाता 2012 में खुला था इसलिए माना जा रहा है कि आरोपी के इस खाते में 5 करोड़ 10 लाख के मैनुअल घोटाले में 2012-13 में आरोपी के खाते में पैसा गया होगा। सीआईडी पड़ताल में जुटी है।
READ ALSO-रीवा में है नकली महापौर ‘अजय मिश्रा बाबा’! जानिए क्या है पूरा मामला…
16 दिन की रैकी, इसके बाद पकड़ा
इस संबंध में सीआईडी डीएसपी असलम खान ने बताया कि आरोपी अभय मिश्रा संड्रीज घोटाले मेें प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार हो गया था। पूछताछ में बताया कि कुछ समय वह करियाकोट के जंगल में रहा फिर चित्रकूट में रहा। पिछले एक साल से वह रीवा में सोनोरा में बने अपने पुत्र के आवास में रहता था और ज्यादा समय डोंगरा हनुमान मंदिर में बिताता था। डीएसपी खान ने बताया कि आरोपी के साधु वेश में होने की जानकारी जब एसपर नवनीत भसीन को मिली तो वह आरोपी को पकडऩे के लिए निर्देश दिए।
डीएसपी ने बताया कि 28 सितंबर से आरोपी साधु को पकडऩे के लिए एसआई राजेंद्र शर्मा, आरक्षक रमाशंकर सिंह व धर्मेंद्र पांडेय द्वारा 16 दिनों तक आरोपी के आने-जाने रहने व रास्तों का वॉच किया। जब टीम को पूरा भरोसा हो गया तब कार्यवाही की। पहले उसके भंडारा कराने नाम पर रोक रखा और सूचना दी। इसके बाद वह समय मंदिर पहुंचे व पूरी तफ्शीश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
०००००००००००००००००००
READ ALSO-Rewa: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की पिटाई करने वाले दो सस्पेंड, भाजपा विधायक मामले में…