रीवा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 के कार्य अब जोन 4 की जगह जोन क्रमांक 3 में होंगे, इसको लेकर नगर निगम आयुक्त मृणाल मीना ने आदेश जारी किए हैं। जोन में हुए इस बदलाव के बाद वार्ड 15 से संबंधित समस्त नस्तियों एवं दस्तावेजों का हस्तंातरण जोन 4 से जोन 3 में 3 दिवस के अन्दर किए जाने के आदेश दिए हैं। जोनल अधिकारी जोन 3 एवं 4 समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि वार्ड 15 के हितग्राही मूलक योजनाओं के जो भी प्रकरण विचाराधीन है, उनका निराकरण 3 दिवस के अंदर सुनिश्चित किया जाए।
वार्ड 15 के कोई हितग्राही यदि जोन 4 में आकर आवेदन देते है, तो उनसे प्राप्त करके उन्हें जोन 3 में प्रेषित करने की कार्यवाही जोनल अधिकारी जोन 4 सुनिश्चित करेंगे। उक्त समस्त कार्यवाही हेतु अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला को नोडल अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। बता दें कि वार्ड क्रमांक 15 की जनता को जोन क्रमांक 4 कार्यालय काफी दूर पड़ता था व इस ओर आटो इत्यादि सवारी वाहन न जाने से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। वार्ड पार्षद नीतू अशोक पटेल ने जनता की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से बदलाव के लिए चर्चा की थी जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है।
०००००००००००००