रीवा। जिले की थानों की कमान संभाल रहे कई थाना प्रभारी ऐसे है जो अपनी मनमानियों के लिए मशहूर हैं, ऐसे थाना प्रभारियों के खिलाफ आरोपियों को संरक्षण देने व पीडि़तो को परेशान करने की शिकायते लगातार आती ही रहती है, हालांकि ऐसी शिकायतों को एसजपी नवनीत भसीन संज्ञान में ले रहे है और ममनमानी करने वाले थाना प्रभारियों सहित अन्य स्टाफ पर कार्यवाही भी कर रहे हैं। लापरवाही पर चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को हटाने की कार्यवाही रविवार को की गई है।
क्या है मामला
एसपी नवनीत भसीन ने चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है। जानकारी के मुताबिक समीक्षा बैठक में पाया गया कि वर्ष 2022 में जनवरी व फरवरी माह में जिले के समस्थ थानो में घटित अपराधों को लेकर समीक्षा की गई थी जिसमें पाया गया कि चोरहटा जिला रिकवरी प्रतिशत शून्य है। जो थाना प्रभारी चोरहटा की कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता उदासीनता एवं कर्तव्य स्थल पर अपराधों की पतासाजी में अरूचि को प्रदर्शित करता है, जो कि घोर आपत्तिजनक है। उक्त बातों का उल्लेख करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने आदेश जारी किया है।
आदेश में यह कहां..
उपर्युक्त संबंध में कर्तव्यस्थल पर लगातार बरती जा रही घोर लापरवाही एवं पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 64(2) व (4) की स्पष्टत: अवहेलना के अलोक में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी थाना प्रभारी चोरहटा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र जिला रीवा संबंद्ध किया जाता है। बता दें कि कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मचा हुआ है लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों के भी कुर्सी छूटने की चर्चाएं हो रही है। आगामी दिनों में बड़ी कार्यवाही एसपी करने जा रहे हैं ऐसा भी चर्चाओं में कहा जा रहा है।
००००००००००००